7 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

भारत कार्यक्रम सेवा कार्यक्रम के तहत बांटी राहत सामग्री

Must read

फर्रुखाबाद: माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार (Government of India) के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने मिलकर जरूरतमंद भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के बीच कपड़े, नमकीन बिस्किट और मिठाई वितरित (Relief materials distributed) की।

इस अवसर पर शिवम मिश्रा, नितिन गुप्ता, वैभव सक्सेना, आकाश सेवा और पांचाल नागरी टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी ने कहा कि सेवा भाव से बढ़कर कुछ नहीं है, और इस तरह के कार्यक्रमों से हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है।पांचाल नागरी संस्थापक राहुल वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग और समर्पण सराहनीय रहा और कार्यक्रम की व्यवस्था रचना ने संभाली।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नए साल की शुरुआत में समाजसेवा के इस कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के माध्यम से माया भारत युवा कार्यक्रम ने एक बार फिर से समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। हमें उम्मीद है कि इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने में मदद करेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article