12 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

छपरा में एएनएम नर्स हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति का किया गठन

Must read

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Bihar Pradesh Congress Committee) (BPCC) ने आज बुधवार को छपरा में एक एएनएम नर्स के साथ कथित बलात्कार और हत्या की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया। घटना को अत्यंत गंभीर और संवेदनशील बताते हुए बीपीसीसी अध्यक्ष राजेश राम ने यहां कहा कि पार्टी पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि छपरा के श्रेया क्लिनिक और ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत एएनएम नर्स का शव 26 दिसंबर को रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार ने नर्सिंग होम संचालक और अन्य कर्मचारियों पर बलात्कार और बेरहमी से हत्या करने और कथित तौर पर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंकने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि निष्पक्ष, गहन और तटस्थ जांच सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने राज्य स्तर पर चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए 2 जनवरी को छपरा का दौरा करेगी। समिति पीड़ित परिवार से भी मुलाकात करेगी और सभी संबंधित पक्षों से जानकारी एकत्र करेगी तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।

बीपीसीसी अध्यक्ष ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय मिलने तक हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाती रहेगी। उन्होंने अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article