12 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

कमालगंज आलू मंडी का विधायक ने किया उद्घाटन, किसानों को बड़ी राहत

Must read

कमालगंज: कमालगंज (Kamalganj) क्षेत्र के आलू (Potato) किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद अब कमालगंज कृषि उत्पादन मंडी परिसर में आलू की खरीद–बिक्री शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने फीता काटकर किया।

अब तक क्षेत्र के किसानों को अपनी आलू की फसल बेचने के लिए सातनपुर मंडी फर्रुखाबाद या कानपुर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परिवहन में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता था। वर्षों से किसान कमालगंज मंडी में ही आलू व्यापार शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिसे भाजपा सरकार ने मंजूरी देकर आज अमल में ला दिया।

उद्घाटन के बाद किसानों और आढ़तियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। सभी ने एक स्वर में विधायक का आभार जताया। मंडी सचिव अनूप कुमार दीक्षित ने बताया कि आलू व्यापार शुरू होने से जहां किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं मंडी टैक्स में बढ़ोतरी होने से सरकार को भी फायदा होगा। आढ़ती यूनियन अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि मक्का और धान की फसल के बाद महीनों तक मंडी में काम ठप रहता था, लेकिन अब आलू व्यापार शुरू होने से किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी रोजगार मिलेगा।

आलू मंडी में पहली बोली के साथ शुभारंभ हुआ, जिसमें आलू 501 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदे गए। मौके पर संजय कमल, अजय गुप्ता, पवन गुप्ता, राजीव गुप्ता, अलीदराज खां, गणेश गुप्ता, गोल्डी ठाकुर, शिवकुमार गोयल सहित कई किसान, व्यापारी और मंडी से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article