12 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

नववर्ष पर गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पुलिस अलर्ट, CCTV से रखी जा रही निगरानी

Must read

हरिद्वार: नववर्ष के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। देशभर से आए श्रद्धालु पवित्र गंगा (Ganges River) में आस्था की डुबकी लगाने और पूजा-अर्चना करने के लिए गंगा घाटों पर पहुंचे। विशेष रूप से हर की पौड़ी समेत प्रमुख घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में दर्शन-पूजन, सुख-समृद्धि की कामना

श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन कर नववर्ष में सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। पूरे शहर में भक्ति, उल्लास और धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है। भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। चौक-चौराहों और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CCTV कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें, अफवाहों से दूर रहें और सुरक्षा निर्देशों का सहयोग करें, जिससे नववर्ष का यह पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article