अमृतपुर (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र अमृतपुर के कस्बा राजपुर (Kasba Rajpur) से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुबेरपुर कुड़रा गांव में बालाजी सरकार (Balaji Sarkar) के दरबार को लेकर इन दिनों श्रद्धालुओं में गहरी आस्था देखने को मिल रही है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं।
मंदिर के पुजारी के अनुसार बालाजी सरकार की कृपा से अनेक श्रद्धालु विभिन्न प्रकार की बीमारियों और परेशानियों के साथ यहां आए और स्वस्थ होकर लौटे हैं। पुजारी का दावा है कि बालाजी सरकार की कृपा से बड़ी से बड़ी बीमारी भी मिनटों में ठीक हो जाती है। चाहे भूत-प्रेत की समस्या हो या शारीरिक कष्ट, बालाजी के दरबार में सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पुजारी की ओर से निशुल्क गंगाजल भी दिया जाता है। पुजारी का कहना है कि बीमार व्यक्ति गंगाजल को अपने साथ ले जाकर नित्य याचमन करें, जिससे बालाजी सरकार की कृपा बनी रहती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बालाजी सरकार के इस दरबार की ख्याति तेजी से फैल रही है, जिसके चलते आसपास के जिलों के साथ-साथ दूर-दराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु प्रतिदिन यहां पहुंच रहे हैं। गांव में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या से माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है।


