सीतापुर: जनपद सीतापुर में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैराबाद क्षेत्र में बने एक गेस्ट हाउस पर बुलडोजर (Bulldozers) चला दिया। यह कार्रवाई खैराबाद के अंतर्गत स्थित हफ्सा गेस्ट हाउस (illegal guest houses) पर की गई, जो नजूल की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित था। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस करीब 3 बीघा सरकारी (नजूल) भूमि पर बनाया गया था। इसकी अनुमानित कीमत साढ़े 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे कार्रवाई के बाद खाली करा लिया गया है।
10 साल से चल रहा था व्यवसाय
बताया गया कि हफ्सा गेस्ट हाउस में बीते लगभग 10 वर्षों से व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पूर्व में इस पर कार्रवाई इसलिए नहीं हो सकी थी क्योंकि परिसर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जिससे प्रशासन को तकनीकी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था। हाईटेंशन लाइन से जुड़ी अड़चन दूर होने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
अवैध कब्जों पर आगे भी सख्ती
प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी और नजूल भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं रखा जाएगा।


