10 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

होम क्रेडिट इंडिया ने रणनीति वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए अरुण अवस्थी को टू-व्हीलर बिजनेस का प्रमुख नियुक्त किया

Must read

नई दिल्ली: अग्रणी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी, होम क्रेडिट इंडिया (Home Credit India) ने आज अरुण अवस्थी को अपने टू-व्हीलर लोन विभाग का प्रमुख नियुक्त करने का एलान किया है। यह रणनीतिक नियुक्ति सुलभ, ग्राहक-केंद्रित और तकनीक-आधारित मोबिलिटी फाइनेंसिंग समाधानों के माध्यम से अपने ‘सिक्योर्ड लेंडिंग पोर्टफोलियो’ (Secured Lending Portfolio) को विस्तार देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अरुण के पास वित्तीय सेवाओं और मोबिलिटी फाइनेंसिंग क्षेत्रों में 23 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनके पास रणनीतिक बिजनेस प्लानिंग, ऑपरेशंस, ओईएम मैनेजमेंट और सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन में विशेषज्ञता है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नेतृत्व की भूमिकाएँ निभाई हैं, जहाँ उन्होंने रिटेल एसेट और मोबिलिटी सेगमेंट में विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

होम क्रेडिट इंडिया के सीईओ विवेक सिंह ने इस नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पूरे भारत में हमारे उपभोक्ता वर्ग के लिए टू-व्हीलर फाइनेंसिंग, मोबिलिटी और आर्थिक भागीदारी का एक महत्वपूर्ण साधन है। अरुण की गहन विशेषज्ञता, प्रमाणित नेतृत्व और टू-व्हीलर फाइनेंसिंग इकोसिस्टम की उनकी मजबूत समझ हमारे टू-व्हीलर लोन व्यवसाय को विस्तार देने में सहायक होगी। हमे होम क्रेडिट इंडिया में उनका स्वागत करते हुए बेहद खुशी है।”

अपना विजन साझा करते हुए अरुण ने कहा, “मैं होम क्रेडिट इंडिया के साथ जुड़ने और टू-व्हीलर लोन व्यवसाय का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूँ, वह भी ऐसे समय में जब सुलभ और जिम्मेदार मोबिलिटी फाइनेंस की मांग तेजी से बढ़ रही है। होम क्रेडिट की मजबूत ‘कस्टमर-फर्स्ट’ विचारधारा और इसका विस्तार होता नेटवर्क एक बड़े और टिकाऊ व्यवसाय के निर्माण के लिए एक शक्तिशाली मंच प्रदान करता है। मैं टीम के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने, उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और उनकी #ZindagiHit बनाने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हूँ।”

आईआईएम कलकत्ता के पूर्व छात्र, अरुण के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ-साथ एडवांस्ड लीडरशिप सर्टिफिकेशन भी हैं। उच्च प्रदर्शन करने वाली टीमों और मजबूत वितरण नेटवर्क बनाने के लिए जाने जाने वाले अरुण, ऋण देने के क्षेत्र में विकास-उन्मुख लेकिन अनुशासित दृष्टिकोण रखते हैं। अपनी व्यावसायिक उपलब्धियों से परे, वे एक रचनात्मक विचारक और हिंदी कविता पुस्तक ‘मुखौटा’ के प्रकाशित लेखक भी हैं, जो उनकी नेतृत्व शैली में एक अनूठा और बहुआयामी दृष्टिकोण जोड़ता है।

होम क्रेडिट इंडिया वित्तीय सशक्तिकरण के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है, जो पारदर्शी और तकनीक-संचालित क्रेडिट समाधान प्रदान करता है। ये समाधान ग्राहकों को जिम्मेदारी के साथ अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम बनाते हैं और साथ ही समावेशी आर्थिक विकास का समर्थन करते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article