मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य (Shuchismita Maurya) के सिर जीत का ताज सजा है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद को 4936 वोटों से हराया है। शुचिस्मिता मौर्य को कुल 77503 मत मिले, जबकि सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 72567 वोट मिले। वहीं बसपा प्रत्याशी दीपू तिवारी को 34800 वोट मिले।
पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुई थीं शुचिस्मिता
भाजपा की जीत से मझवां में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। वहीं शुचिस्मिता मौर्य को बधाई देने वालों का तांता लग गया। शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान पहले राउंड से ही शुचिस्मिता बढ़त बनाए हुए थीं। हालांकि 13वें राउंड से लेकर 23वें तक वोटों का ग्राफ कम हुआ, लेकिन 23वें राउंड के बाद फिर से मतों का अंतर बढ़ने लगा।
शुचिस्मिता को विरासत में मिली है राजनीति
मझवां उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य काफी पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने एमएससी व एमबीए की डिग्री हासिल की हैं। राजनीति उनको विरासत में मिली है। वह स्वयं मझवां विधानसभा क्षेत्र से ही वर्ष 2017 में विधायक चुनी गई थीं।
उनके श्वसुर रामचंद्र मौर्य भी इसी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1996 में भाजपा के ही टिकट पर विधायक चुने गए थे। वर्ष 2022 के चुनाव में यह सीट एनडीए के सहयोगी दल निषाद पार्टी को मिल गई थी। इस उपचुनाव में भाजपा ने पुन: उनको अपना प्रत्याशी बनाया है।