नववर्ष पर प्रस्तावित आयोजन पर लगी रोक

मथुरा। फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का मथुरा दौरा आखिरकार रद्द कर दिया गया है। नववर्ष के अवसर पर मथुरा के एक होटल में आयोजित किए जाने वाले निजी कार्यक्रम को साधु-संतों के कड़े विरोध के बाद आयोजकों ने निरस्त कर दिया। कार्यक्रम को लेकर धार्मिक नगरी की मर्यादा से जुड़ा मुद्दा उठने के बाद माहौल गर्मा गया था, जिसके चलते होटल प्रबंधन और आयोजकों ने पीछे हटने का निर्णय लिया।
साधु-संतों का कहना था कि मथुरा श्रीकृष्ण की पावन नगरी है और यहां ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करें। इस संबंध में दिनेश फलाहरी महाराज ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ लोग साजिश के तहत धर्म नगरी को बदनाम करना चाहते हैं और यहां फूहड़ता व अश्लीलता परोसने की तैयारी की जा रही है।
विरोध के लगातार तेज होने के बाद आयोजक मितुल पाठक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कार्यक्रम रद्द किए जाने की आधिकारिक जानकारी दी। कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मिलते ही साधु-संतों का विरोध भी शांत हो गया। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखी गई और किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं होने दी गई।
कार्यक्रम रद्द होने के बाद मथुरा में धार्मिक संगठनों ने राहत की सांस ली है, वहीं यह मामला एक बार फिर धर्म नगरी में आयोजनों को लेकर संवेदनशीलता और मर्यादा के सवाल को चर्चा में ले आया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here