अल्मोड़ा| जनपद अंतर्गत भिकियासैंण क्षेत्र के सैलापानी के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या यूके 07 पीए 4025 मंगलवार सुबह करीब छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। सुबह लगभग आठ बजे सैलापानी बैंड के समीप एक तीखे मोड़ पर बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय सहयोग किया। खाई अत्यंत गहरी और दुर्गम होने के कारण राहत-बचाव कार्य में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मोड़ पर तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा और यात्री बसों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here