27 सदस्यीय टीम ने मकानों-दुकानों की करी माप
संभल। जामा मस्जिद के नजदीक स्थित कब्रिस्तान की करीब आठ बीघा भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पैमाइश की कार्रवाई शुरू कर दी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित 27 सदस्यीय राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जाई गई जमीन पर बने मकानों और दुकानों की माप शुरू की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में दिनभर हलचल बनी रही।
पैमाइश कार्य की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई स्वयं मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया और राजस्व अधिकारियों से अब तक की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कब्जेदारों से बातचीत कर उनका पक्ष भी सुना और उन्हें प्रशासन की मंशा से अवगत कराया।
राजस्व टीम ने जामा मस्जिद परिसर में पहुंचकर संबंधित भूमि का नक्शा देखा और रिकॉर्ड के अनुसार सीमाओं का मिलान किया। इसके बाद फीता डालकर एक-एक मकान और दुकान की पैमाइश की गई, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कब्रिस्तान की जमीन पर कितने क्षेत्र में अतिक्रमण किया गया है। प्रशासन का कहना है कि पैमाइश पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी और सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के दायरे में रहकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और जो भी कब्जा अवैध पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कदम उठाए जाएंगे।





