फर्रुखाबाद। इस्लाम धर्म के धर्म पुरुष हजरत अली का जन्मदिन 3 जनवरी को मनाया जाएगा इसकी तैयारी चल रही हैं।
जानकारी देते हुए मौलाना फरहत अली जैदी ने बताया कि आयोजन 3 जनवरी की शाम होगा। ने बताया कि जश्न ए मिलाद का जुलूस बारसी मस्जिद लाल दरवाजा से शुरू होगा और लालसराय घुमना चौक लाल सराय, , चौक , पक्का पुल होता हुआ। रकाबगंज स्थित दरगाह हज़रत अब्बास में विराम को प्राप्त होगा वहां जलसा होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना सैयद कलवे जब्बाद नकवी लखनऊ से आएंगे। तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सुनहरी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अब्बास खिताब फरमाएंगे।




