मेले में 712 में से 550 से अधिक दुकानों का हो चुका है आवंटन
परिक्रमा मार्ग पर गलत तरीके से लगाई गई दुकान, क्रमवार लगाने के निर्देश
फर्रुखाबाद। ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के मेला रामनगरिया को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। मेला क्षेत्र में इस वर्ष कुल 712 दुकानों का प्रस्ताव है, जिनमें से 550 से अधिक दुकानों का विधिवत आवंटन किया जा चुका है। शेष दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जा रही है, जिससे व्यापारियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई है कि परिक्रमा मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा नियमों के विपरीत दुकानें लगा ली गई हैं। ऐसे सभी दुकानदारों को मंगलवार को क्रमवार ढंग से निर्धारित स्थानों पर दुकानें लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनकी रसीद भी काटी जाएगी, ताकि व्यवस्था पूरी तरह से सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनी रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस वर्ष मेला रामनगरिया का भव्य उद्घाटन 3 जनवरी को किया जाएगा। मेला प्रशासन के अनुसार, इस बार मेले में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा। 3 जनवरी को ही मेला के साथ-साथ विकास प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब दोनों कार्यक्रम एक ही दिन शुरू किए जाएंगे। इससे पहले मेला और विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन अलग-अलग दिनों में किया जाता रहा है।
खास बात यह है कि विकास प्रदर्शनी पूरे एक माह तक मेला परिसर में लगी रहेगी। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे आने वाले श्रद्धालु और आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।
मेला प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस वर्ष का मेला रामनगरिया व्यवस्था, भव्यता और नवाचार के लिहाज से एक नई मिसाल कायम करेगा।





