मिर्जापुर: कोडीन युक्त कफ सिरप (codeine cough syrup) से जुड़े बड़े अवैध नेटवर्क के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस प्रकरण में चौथे आरोपी कृष्ण यादव को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कृष्ण यादव ने तीन बैंक खातों के माध्यम से करीब 15 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि उसने बिना किसी फर्म को सक्रिय किए ही बड़े पैमाने पर लेन-देन किया और सिस्टम की खामियों का फायदा उठाया। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कृष्ण यादव ने पांच अलग-अलग फर्मों के कागजात का इस्तेमाल कर कोडीन कफ सिरप की सप्लाई दिखाई। जबकि जमीनी स्तर पर इन फर्मों का कोई वास्तविक संचालन नहीं था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क के जरिए 4 लाख 50 हजार बोतल कफ सिरप की कागजों पर सप्लाई दर्शाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इन बोतलों को अवैध बाजार में खपाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और बैंक लेन-देन, फर्जी फर्मों तथा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका खंगाली जा रही है। जल्द ही और आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। कोडीन कफ सिरप कांड में यह गिरफ्तारी अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक अहम कदम मानी जा रही है।


