11 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

ताइक्वांडो एसोसिएशन की कोर कमेटी बैठक संपन्न, इंजी. शशांक शेखर मिश्रा अध्यक्ष नामित

Must read

राजू भारती बने सचिव, संगीता को सौंपी गई कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

फर्रुखाबाद: ताइक्वांडो एसोसिएशन (Taekwondo Association) की एक आवश्यक कोर कमेटी बैठक (core committee meeting) का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार और भविष्य की गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा फर्रुखाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से इंजी. शशांक शेखर मिश्रा को फर्रुखाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन का अध्यक्ष नामित किया गया। इस अवसर पर उन्हें उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। वहीं, नेशनल खिलाड़ी व वरिष्ठ ताइक्वांडो कोच राजू भारती को सचिव तथा सुश्री संगीता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नव-नियुक्त अध्यक्ष इंजी. शशांक शेखर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि ताइक्वांडो न केवल आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम है, बल्कि यह बच्चों और युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फर्रुखाबाद में ताइक्वांडो एसोसिएशन को बृहत रूप दिया जाएगा और अधिक से अधिक बच्चों को ताइक्वांडो का व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जिले स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा। बैठक में कोच मनीष, मिंटू तिवारी, शुभम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article