9 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

नाबालिग छात्रा तीन लाख की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण लेकर प्रेमजाल में फंसकर फरार

Must read

पीड़ित पिता का आरोप—बहला-फुसलाकर अगवा किया, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

आधा दर्जन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार दहशत में

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के अगवा होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने अपने परिजनों व साथियों के सहयोग से नाबालिग छात्रा (minor student) को प्रेमजाल (love affair) में फंसाकर बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया, साथ ही छात्रा घर से लगभग तीन लाख रुपये की नकदी तथा सोने-चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गई। पीड़ित पिता का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शमशाबाद नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाना शमशाबाद में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री नगर के ही एक बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। पीड़ित पिता के अनुसार 30 अक्टूबर को उसकी पुत्री विद्यालय गई थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

खोजबीन के दौरान जब घर की अलमारी देखी गई तो उसमें रखी तीन लाख रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी, सोने की झुमकी सहित अन्य चांदी के आभूषण गायब मिले। घर में केवल एक छोटा मोबाइल फोन मिला। उस मोबाइल में मौजूद एक नंबर पर संपर्क करने पर मामले का खुलासा हुआ, जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री नाबालिग है और शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव सिकंदर महमूद निवासी रेहान पुत्र बबलू, रजिया पुत्री बबलू, लाल मियां पुत्र …, रेहान पुत्र सादिक अली निवासी मोहल्ला काजी टोला शमशाबाद, चंदन पुत्र लईक निवासी चिलाका कायमगंज तथा आरोपी की मां गुड्डी देवी पत्नी बबलू सहित आधा दर्जन लोगों ने मिलकर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा किया है।

पीड़ित पिता के अनुसार, जब उन्होंने घटना की जानकारी मिलने पर आरोपियों के घर जाकर विरोध जताया तो आरोपी की मां गुड्डी देवी ने खुलेआम धमकी दी कि उसे सब कुछ मालूम है और वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ज्यादा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस धमकी से सहमे पीड़ित पिता ने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए थाना शमशाबाद पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर शमशाबाद थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा करने सहित विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उधर पीड़ित पिता का आरोप है कि यह घटना कोई नई नहीं है। उनका कहना है कि लगभग तीन माह पूर्व भी आरोपियों ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा किया था। काफी मशक्कत के बाद रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई, लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी खुलेआम अस्लहों के साथ मोहल्ले में घूम रहे हैं और परिवार को लगातार जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित पिता का कहना है कि थाने से लेकर न्यायालय तक उनके बयान दर्ज हो चुके हैं, इसके बावजूद आरोपी गिरफ्तारी से बाहर हैं। उन्होंने थाना शमशाबाद के एक चर्चित दरोगा पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस की उदासीनता के चलते आरोपी बेखौफ होकर घूम रहे हैं, जिससे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article