फर्रुखाबाद: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की फतेहगढ़ शाखा (Fatehgarh Branch) में खाताधारक शिक्षिका के खाते से कथित रूप से बिना अनुमति धनराशि काटे जाने का शिक्षिका भड़क गई रूपये वापस की मांग को लेकर लिखित शिकायत कर दी फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी शिक्षिका पायल चौहान ने शाखा प्रबंधक को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि जब भी वह बैंक में किसी कार्य से जाती हैं तो बीमा या क्रेडिट कार्ड प्रक्रिया के नाम पर उनके खाते से रुपये काट लिए जाते हैं।
शिक्षिका ने कहा कुछ दिन पूर्व उनके खाते से बिना सूचना एक हजार रुपये काट लिए गए थे जिसकी शिकायत करने पर बैंक द्वारा वह रूपये वापस कर दिए गए थे इसके बावजूद आरोप है कि 228 रुपये की धनराशि कई बार में खाते से काटी गई जब उन्होंने इसकी जानकारी लेनी चाही तो बैंक कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और खाता बंद करने की धमकी दी।
पायल चौहान ने शाखा प्रबंधक से काटी गई धनराशि वापस करने की मांग करते हुए बैंकिंग सिस्टम में सुधार की बात कही है उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगी शाखा प्रबंधक ने कहा कि खाते से रूपये कटने की जानकारी की जा रही है


