15 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

हिंसा के बाद असम सरकार ने कार्बी आंगलोंग के दो जिलों में इंटरनेट सेवाएं की निलंबित

Must read

गुवाहाटी: बेदखली के मुद्दे पर दो गुटों के बीच हुई झड़पों के दौरान हुई ताजा हिंसा (violence) के मद्देनजर असम सरकार (Assam government) ने मंगलवार को कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। प्रदर्शनकारियों के दोनों गुटों के बीच हुई झड़प में कम से कम आठ लोग घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे।

गृह एवं राजनीतिक विभाग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि जन शांति और व्यवस्था बनाए रखने तथा मौजूदा स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। यह निलंबन अगले आदेश तक लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है, “हालांकि, यह स्पष्ट किया जाता है कि इस अवधि के दौरान वॉयस कॉल और फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी चालू रहेगी।” आदेश में आगे कहा गया है कि कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों को कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति की सूचना मिली है और इस बात की गंभीर आशंका है कि जन शांति और व्यवस्था भंग हो सकती है।

विभाग के आयुक्त और सचिव बिस्वजीत पेगू ने आदेश में कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल भड़काऊ संदेशों और अफवाहों को और फैलाने के लिए किया जा सकता है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

आदेश का उल्लंघन करने पर कानून के अनुसार दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि कार्बी आंगलोंग में स्थिति “अत्यंत संवेदनशील” है। सरमा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, वरिष्ठ मंत्री रानोज पेगू जिले में मौजूद हैं। मुझे विश्वास है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article