15 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया व्यापक निरीक्षण, संतों से लिया फीडबैक

Must read

फर्रुखाबाद: ऐतिहासिक एवं आस्था से जुड़े श्री रामनगरिया मेला (Shri Ramnagariya Fair) की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मेला स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की साफ-सफाई, अस्थायी सड़क व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, स्नान घाट, पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन का बारीकी से जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में मौजूद संत-महात्माओं से संवाद किया और उनसे मेला व्यवस्थाओं को लेकर उनका अभिमत जाना। संत समाज द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा एवं श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर दिए गए सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मेला अवधि के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, महिला सुरक्षा, गश्त व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह या अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि रामनगरिया मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जिले की सांस्कृतिक पहचान भी है, ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि यह मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। अंत में अधिकारियों ने कहा कि मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारियों की दोबारा समीक्षा की जाएगी और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article