15 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

AIDCA ने डॉ मनोज तिवारी को किया सम्मानित

Must read

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) की एमपी थियेटर मैदान पर बीसीसीआई से संबद्ध डिफरेंटली एबल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया व ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (AIDCA) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी के भव्य समापन समारोह में दिव्यांगजनों के खेल को बढावा देने हेतु एआरटीसी, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू के वरिष्ठ परामर्शदाता व प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ मनोज कुमार तिवारी को ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सलाहकार बोर्ड उ.प्र. सरकार के सदस्य डॉ उत्तम ओझा ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

विदित हो कि डॉ मनोज तिवारी विगत दो दशकों से दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं। डॉ तिवारी पूर्वांचल के कई स्वयंसेवी संस्थाओं में दिव्यांगजनों के शीघ्र पहचान, आँकलन, परामर्श, पुनर्वास, शिक्षण एवं प्रशिक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। डॉ तिवारी को खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री गिरीश चंद्र यादव, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर सहित कई संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया गया है। डॉ मनोज भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से पंजीकृत मनोवैज्ञानिक हैं।

डॉ तिवारी ने 12 पुस्तकों का लेखन किया है जिसमें दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ दिव्यांगता: समग्र उपागम शामिल है, राष्ट्रीय के स्तर पर एक दर्जन से अधिक शोध-पत्रों के प्रकाशन के साथ ही साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांगता एवं अन्य समसामयिक विषयों पर 83 लेख लिखकर जन जागरूकता का कार्य किया है। डॉ तिवारी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, कारागार बंदियों, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएससी बल, एनसीसी, एनएसएस, विद्यार्थियों, दिव्यांगजनो व प्रबंधकों व अन्य जनसामान्य हेतु निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविरों के माध्यम से निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय चौरसिया, महामंडलेश्वर दिव्यांग पीठाधीश्वर श्री कृपानंद महाराज प्रदेश के सुप्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेवी श्री केशव जालान, श्री अशोक चौरसिया महामंत्री भाजपा काशी क्षेत्र मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इस अवसर पर पहल मनोचिकित्सा व परामर्श केंद्र के गौरव पाण्डेय, मंडलीय प्रबंधक श्री मनीष सिंह, राजेश उपाध्याय, फार्मासिस्ट पवन कुशवाहा, डॉ अमरजीत, शिप्रा चटर्जी, डॉ विनीत गुप्ता एवं बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने डॉ तिवारी को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article