8 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

अनुपूरक बजट 2025-26: योगी सरकार ने चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को दिए 423.80 करोड़

Must read

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को बड़ी प्राथमिकता दी है। प्रदेश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने, नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 423.80 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसे राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

एसजीपीजीआई लखनऊ को 120 करोड़

  • अनुपूरक बजट में प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को वेतन, गैर-वेतन अनुदान, व्यावसायिक एवं विशेष सेवाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि प्रदान की गई है।
  • सीतापुर स्थित नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी एंड रिसर्च को वेतन अनुदान हेतु 1.74 करोड़ रुपये।
  • कैंसर संस्थान, लखनऊ को विभिन्न मदों में 10 करोड़ रुपये।
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ को विभिन्न प्रस्तावों के तहत 120 करोड़ रुपये।
  • सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च, लखनऊ को वेतन अनुदान के लिए 1 करोड़ रुपये।
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को वेतन अनुदान के लिए 20 करोड़ रुपये।
  • किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) को वेतन अनुदान हेतु 25 करोड़ रुपये।
  • मेरठ, झांसी, गोरखपुर और प्रयागराज मेडिकल कॉलेजों को भी लाभ
  • सरकार ने गंभीर और दीर्घकालिक रोगों के उपचार पर भी फोकस किया है।
  • हीमोफीलिया रोग की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए औषधि व रसायनों की खरीद हेतु 10 करोड़ रुपये।
  • राजकीय मेडिकल कॉलेजों को दी गई प्रमुख धनराशि—
  • आजमगढ़: 50 लाख रुपये (व्यावसायिक एवं विशेष सेवाएं)
  • बांदा: 2.18 करोड़ रुपये
  • सैफई (इटावा) रूरल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज: 73.09 लाख रुपये
  • आगरा: 9.5 करोड़ रुपये
  • गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल कॉलेज, कानपुर: 8.75 करोड़ रुपये
  • प्रयागराज: 6 करोड़ रुपये
  • मेरठ: 10.65 करोड़ रुपये
  • झांसी: 3.85 करोड़ रुपये
  • गोरखपुर: 5.07 करोड़ रुपये

इसके अतिरिक्त एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर और मीरजापुर सहित कई जिलों के मेडिकल कॉलेजों को भी वेतन व गैर-वेतन अनुदान के रूप में करोड़ों रुपये की राशि दी गई है।

जेके इंस्टिट्यूट ऑफ रेडियोलॉजी एंड कैंसर रिसर्च पर विशेष ध्यान

सरकार ने सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार के लिए—

  • नोएडा में सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान हेतु 2 करोड़ रुपये (वेतन अनुदान)।
  • ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 7 करोड़ रुपये।
  • स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों (फेज-थ्री) के संचालन हेतु 45 करोड़ रुपये।
  • जेके इंस्टिट्यूट ऑफ रेडियोलॉजी एंड कैंसर रिसर्च, कानपुर को विशेष सेवाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि।

अनुपूरक बजट 2025-26 में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर किया गया यह बड़ा निवेश न केवल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देगा, बल्कि सुपर स्पेशियलिटी उपचार की पहुंच बढ़ाकर आम जनता को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article