सुल्तानपुर। घने कोहरे के बीच सोमवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ से आजमगढ़ जा रही तेज रफ्तार कार सुबह करीब 8.20 बजे दरपीपुर के पास खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान चालक सिकंदर (27), शंभूलाल (55) निवासीगण तेवखार, सरायमीर, जनपद आजमगढ़ और सुरेंद्र (30) निवासी गुड़ियावा, आजमगढ़ के रूप में हुई है। हादसे में सुरेंद्र की पत्नी खुशबू (27), पुत्री सनाया (6), शंभूलाल की पत्नी मीना देवी (35), पुत्र कोहिनूर (16), बड़ी पुत्री उजाला (24), छोटी पुत्री कुमारी रोशनी (15) और सबसे छोटा पुत्र अंश (12) गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि सिकंदर और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल शंभूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायलों को भी सीएचसी दोस्तपुर में प्राथमिक उपचार के बाद अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार चालक की लापरवाही सामने आई है। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से ट्रक से अलग किया गया और रिकवरी वैन के जरिए हटाने की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं, जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।






