फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर (severe cold and cold wave) और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रुखाबाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों (schools) में 22 और 23 दिसंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
कार्यालय आदेश के अनुसार, यह निर्णय मौसम विभाग की चेतावनी और जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके। आदेश सभी बेसिक, माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों पर लागू होगा।
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।निर्वाचन कार्य, विभागीय कार्य एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंग। सभी बोर्डों पर लागू यह अवकाश आदेश परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई / आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय पर समान रूप से लागू किया गया है। आदेश के अनुपालन के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।


