14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

सीएम योगी की अन्नदाता किसानों को बड़ी सौगात, 6% ब्याज पर मिलेगा कृषि ऋण

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्नदाता किसानों की आर्थिक मजबूती को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लघु और सीमांत किसानों को राहत देते हुए 6 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण (agricultural loan) उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह ऋण यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक (LDB) के माध्यम से दिया जाएगा।

सरकार की मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत किसानों को सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत यदि ऋण पर ब्याज दर 6 प्रतिशत से अधिक होती है, तो अतिरिक्त ब्याज की राशि राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी। इससे किसानों पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होने से किसान आधुनिक खेती, सिंचाई संसाधन और उत्पादन बढ़ाने में सक्षम होंगे। इस फैसले से सहकारी ग्राम विकास बैंकों की भूमिका भी मजबूत होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। सरकार का मानना है कि इससे किसानों की निर्भरता साहूकारों पर कम होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article