14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ

Must read

– मुख्यमंत्री योगी ने सहकारिता पुस्तिका का किया विमोचन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 (UP Co-operative Expo) का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सहकारिता पुस्तिका का विधिवत विमोचन किया और सहकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता आंदोलन प्रदेश के ग्रामीण और शहरी विकास का मजबूत आधार है। सहकारिता पुस्तिका के माध्यम से युवाओं को इस क्षेत्र में नए अवसरों, योजनाओं और रोजगार की संभावनाओं की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारिता को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त माध्यम के रूप में आगे बढ़ा रही है।

कार्यक्रम के दौरान सहकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य करने वाले सहकारी संस्थाओं, पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से ही सहकारिता आंदोलन को नई पहचान मिल रही है।
युवा सहकार सम्मेलन में प्रदेशभर से आए युवाओं, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने सहभागिता की।

एक्सपो में सहकारिता से जुड़े नवाचार, योजनाएं और उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जिससे युवाओं को इस क्षेत्र में उद्यमिता और रोजगार के नए अवसरों की जानकारी मिली। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि सामूहिक विकास और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम है। सरकार सहकारिता से जुड़े युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article