14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

घटिया सामग्री से नाला निर्माण का आरोप, सभासदों का फूटा गुस्सा- शमशाबाद में काम रुकवाया

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: नगर पंचायत (Nagar Panchayat) क्षेत्र में नाला निर्माण में घटिया ईंट और मानकविहीन सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाते हुए सभासदों (councilors) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वार्ड नंबर 19 भगत सिंह नगर के सभासद खुशनवाज और वार्ड नंबर 18 पटेल नगर की सभासद खुशनुमा ने लाड़मपुर दोयम तिराहे के पास दोनों मोहल्लों की ओर जा रहे नाले के निर्माण कार्य को मौके पर पहुंचकर तत्काल रुकवा दिया।

सभासद खुशनवाज ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर ईंटों की गुणवत्ता और इस्तेमाल हो रही सामग्री पर सवाल उठाए और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। उनका आरोप है कि नाले में ऐसी ईंटें लगाई जा रही हैं जो सरकारी मानकों पर खरी नहीं उतरतीं, जिससे कुछ ही समय में निर्माण ध्वस्त होने की आशंका है। मामले को लेकर अन्य सभासद भी एकजुट हो गए।

विरोध में शामिल सभासदों में—
वार्ड 16 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से उमेश,
वार्ड 9 राजीव नगर से समीम मंसूरी,
वार्ड 3 संजय नगर से मधु देवी,
वार्ड 7 तुलसी नगर से ज्ञान सिंह
शामिल रहे। सभी ने नगर पंचायत प्रशासन पर भेदभावपूर्ण और अपारदर्शी विकास कार्य कराने का आरोप लगाया।

सभासद खुशनवाज ने आरोप लगाया कि कस्बे में जिन वार्डों की गलियां पहले से ठीक हैं, वहां दोबारा निर्माण कराया जा रहा है, जबकि उनके और उनकी पत्नी के वार्डों में गलियां जर्जर होने के बावजूद कोई कार्य नहीं कराया जा रहा। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में मौन साधे हुए हैं। सभासदों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य मानकों के अनुसार और पारदर्शिता से नहीं कराया गया, तो वे नगर पंचायत के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सभासदों की शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। स्थानीय स्तर पर यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि निर्माण कार्य गैंगस्टर चन्नू यादव के करीबी मोनू यादव द्वारा कराया जा रहा है और नगर पंचायत शमशाबाद में अधिकांश निर्माण कार्य उसी फर्म को दिए जा रहे हैं। इस बिंदु पर भी सभासदों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article