33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

Must read

झांसी। झांसी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की झुलसने से मौत हो गई। वहीं, 45 नवजात को सुरक्षित बाहर निकाल गया।

बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां से 45 बच्चों को बाहर निकल गया जबकि 10 की मौत हो गई। वहीं, जिन बच्चों को बाहर निकाला गया उनका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही करीब 15 दमकलें मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल ने मिलकर आग बुझाई। बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है, वे जल्द ठीक हो जाएंगे। आज सुबह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेड पहुंच गये हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब पौने ग्यारह बजे वार्ड से धुआं निकलता दिखा। जब तक लोग कुछ समझते तब तक आग ने विकराल रूप पकड़ लिया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गया। शिशुओं को बाहर निकालने की कोशिश हुई, पर धुआं एवं दरवाजे पर आग की लपट होने से समय पर बाहर नहीं निकाले जा सके।

दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर शिशुओं को बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि पहले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वार्ड आग की चपेट में आ गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंच गये हैं। उनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी हैं। झांसी के मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक को हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच कर 12 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article