शमशाबाद: थाना क्षेत्र में सिंचाई के दौरान हुई कथित लापरवाही से आलू की फसल (Potato crop) जलमग्न होकर खराब हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से पीड़ित किसान नेता ने पड़ोसी किसान पर गंभीर आरोप लगाते हुए शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर (files police complaint) देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छिछोनापुर पट्टी निवासी किसान नेता जगदीश राजपूत ने थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि थाना क्षेत्र के ही गांव बरई निवासी कमल किशोर पुत्र गिरीश चंद्र ने प्रमोद कुमार का लगभग तीन बीघा खेत उगाही पर लिया था। उक्त खेत में आलू की फसल तैयार की गई थी। पीड़ित किसान के अनुसार आरोपी किसान द्वारा समर (समरसेबल) के सहारे फसल की सिंचाई की जा रही थी।
आरोप है कि सिंचाई के दौरान आरोपी किसान द्वारा पानी काटकर नलकूप चालू अवस्था में छोड़ दिया गया और वह घर चला गया। इससे खेत में पानी भर गया और लगभग डेढ़ बीघा आलू की फसल जलमग्न होकर खराब हो गई। पीड़ित किसान का कहना है कि इस लापरवाही के कारण उसे हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इससे पहले भी आरोपी किसान की इसी तरह की लापरवाही के कारण फसल जलमग्न हो चुकी थी। उस समय गांव के कुछ गणमान्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला समझा-बुझाकर रफा-दफा करा दिया था, लेकिन इस बार फिर से लापरवाही दोहराए जाने से किसान को भारी नुकसान हुआ है।
पीड़ित किसान नेता जगदीश राजपूत ने शमशाबाद थाना पुलिस से आरोपी पड़ोसी किसान के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


