फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (Uttar Pradesh Sangeet Natak Academy) (संस्कृति विभाग) लखनऊ एवं कृष्णा देवी बालिका डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कृष्णा देवी बालिका डिग्री कॉलेज (Krishna Devi Girls Degree College) आवास विकास के सभागार में नवांकुर संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ संगीत नाटक अकादमी लखनऊ से श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र पाण्डेय, विद्यालय के प्राचार्य अनुराग यादव, रंजना श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में वाराणसी से आए कलाकार हेमंत कुमार ने वायलिन का वादन किया जिस पर उन्होंने राग भीमपलासी बजाया और बहुत ही अद्भुत प्रदर्शन किया। सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। हेमंत कुमार के साथ तबले पर संगत पंडित अनुराग मिश्रा ने की ।कानपुर से पधारे पंडित विनोद द्विवेदी की शिष्या दिव्या गुप्ता ने ध्रुपद धमार का गायन किया और सभी को अपनी गायन की शैली व सुमधुर स्वर से आनंदित किया। पखावज पर संगत अनुभव रामदास ने की।
इसके बाद लखनऊ से पधारे भजन गायक कलाकार अथर्व मिश्रा ने साधू रचना राम बनाई……. तथा कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना मेरे भाई……. भजन का अलाप सहित गायन किया। तबले पर पंडित अनुराग मिश्र, वायलिन पर हेमन्त कुमार ने संगत की।आगरा से पधारे नक्श वरुण ने तबला वादन की प्रस्तुति दी। उन्होंने तीन ताल में अपनी प्रस्तुति दी उन्होंने दुगुन, चौगुन तथा कायदे पलटे में भी तबला वादन किया। सभी ने उनके इस कला की सराहना की उनके साथ हारमोनियम पर वंदना वर्मा ने संगत की इसके बाद अंतिम कार्यक्रम के रूप में अयोध्या से पधारे कलाकार अनुभव रामदास ने पखावज वादन कर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होने अपनी प्रस्तुति में पखावज वादन के माध्यम से प्रभु राम के दिव्य दर्शन अनुभूति कराई उनके साथ हारमोनियम पर संगत अजय रामदास ने की।
इस अवसर पर लखनऊ से पधारीं रेनू श्रीवास्तव ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संगीत नाटक अकादमी नवोदित कलाकारों का निर्माण करती है। यही कलाकार आगे बड़े मंच पर प्रतिष्ठित कलाकार बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द दीक्षित ने किया। इस अवसर पर डॉ अंजू पाण्डेय, संस्कार भारती सचिव गौरव मिश्रा, धीरेन्द्र वर्मा, वैभव सोमवंशी, श्रद्धा दुबे सहित कॉलेज की छात्रायें व स्टॉफ उपस्थित रहा। संयोजक सुरेंद्र पांडेय ने सभी प्रति आभार जताया।


