लखनऊ: शिक्षा, स्वास्थ्य और संगठन—तीनों मोर्चों पर दिखा मजबूत समन्वय आज लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के 21वें दीक्षांत समारोह में गरिमामयी सहभागिता देखने को मिली। यह समारोह चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता और राष्ट्रसेवा के संकल्प का प्रतीक बना। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा की उपस्थिति रही, जिन्होंने युवा चिकित्सकों को सेवा, अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रेरित किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा राज्य मंत्री (चिकित्सा शिक्षा) मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे। प्रदेश में स्वास्थ्य अवसंरचना और चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करने के सरकार के प्रयासों को उन्होंने रेखांकित किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। संगठनात्मक दृष्टि से उनके नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जनहित के विषयों पर भाजपा की स्पष्ट प्रतिबद्धता का संदेश समारोह के मंच से प्रभावी ढंग से गया। उन्होंने नवदीक्षित चिकित्सकों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का आह्वान किया।
केजीएमयू देश के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों में शुमार है। यहां से दीक्षित युवा चिकित्सक भविष्य में राष्ट्र की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और ऊंचाइयां देंगे—यह विश्वास समारोह में सर्वत्र दिखाई दिया। दीक्षांत समारोह ने यह स्पष्ट किया कि सरकार, संगठन और शैक्षणिक संस्थान मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता, संवेदना और नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं।


