फर्रुखाबाद: जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा (Democratic Revolutionary Front) के तत्वावधान में आवर्त शाहिद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रोशन सिंह की शहादत (martyrdom) को नमन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया वह शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर मेहंदी हसन ने कि वह संचालन कन्हैया लाल श्रीवास्तव ने किया।
मौके पर कहा गया की स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी एक्शन कांड महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।तीनों ही शहीद काकोरी एक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस कारण से अंग्रेज लोग इसे दहशत खाए हुए थे और उन्हें अलग-अलग जेल में आज के ही दिन फांसी समय से पहले दे दी गई थी। लेकिन यह दिवस और काकोरी कांड आजादी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया जो सदैव अंकित रहेगा।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा से शिवाजी कटियार, कुलभूषण श्रीवास्तव, ओम प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार शर्मा, राजेश मिश्रा, संजीव कुमार, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


