फर्रुखाबाद: पिछले दिनों गाली गलौज की शिकायत पुलिस (Police) से करने की रंजिश में दबंग ने अपने दोस्त को भेज कर पीड़ित को जान माल की धमकी दिलवाई और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। इस बात की शिकायत करने पर पुलिस ने संबंधितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज (Case filed) कार्यवाही शुरू कर दी।
थाना मऊ दरवाजा के अंतर्गत रकाबगंज खुर्द निवासी अशोक पुत्र स्वर्गीय पातीराम ने दी गई तहरीर में कहा कि 7 दिसंबर को मोहल्ले के ही कार्तिक उर्फ चीकू ने गाली गलौज किया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी इसी बात की रंजिश में चीकू ने अपने दोस्त अमन अग्निहोत्री निवासी अंडियाना को पीड़ित के दरवाजे पर भेजा जिसने गाली गलौज किया।
शिकायत वापस न लेने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने पुलिस शिकायत की जिस पर पुलिस ने कार्तिक उर्फ चीकू को अमनअग्निहोत्री के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी।


