7 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

अल्पसंख्यक अधिकारों के संरक्षण की उठाई मांग, सीएम को भेजा पत्र

Must read

फर्रुखाबाद: अल्प संख्यक अधिकार दिवस (Minority Rights Day) के मौके पर हुईंऊ संगोष्ठी में अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों का संरक्षण करने की मांग उठाई गई। इसके साथ ही अल्पसंख्यकों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं चलाने की मांग की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित करके पत्र लिखा गया जिसमें पांच सूत्रीय मांगे शामिल कीगई। इन मांगों में अल्पसंख्यक क्षेत्र में शिक्षा एवं कौशल विकास केन्द्रों की संख्या में वृद्धि किए जाने तथा छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार प्रसार गांव-गांव तक किए जाने की बात कही गई।

अल्पसंख्यक युवाओं एवं महिलाओं के लिए विशेष रोजगार एवं उद्यमिता का कार्यक्रम चलाए जाने की मांग की गई। सांप्रदायिक सद्भाव एवं अल्पसंख्यक अधिकारों के प्रति जागरूक अभियान को जिला स्तर पर मजबूत करने तथा जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों के आयोजनों और समुदायों की सहभागिता पर बल दिया गया। कहा गया की शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाए तथा ऑनलाइन पोर्टल को और अधिक सक्रिय बनाया जाए।

बैठक में शाकिर अली मसूरी रिजवान अहमद ताज मोहम्मद युनुस अंसारी, खालिद उस्मानी, जवाहर सिंह गंगवारएडवोकेट, सगीर अहमद खान एडवोकेट, रहबर आलम सिद्दीकी कार्य ने मौजूद रहकर अपने-अपने विचार व्यक्त है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article