फर्रुखाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर श्री हरीश चंदर द्वारा थाना जहानगंज का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात तथा शस्त्रागार का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
डीआईजी श्री हरीश चंदर ने थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली और सीसीटीएनएस प्रणाली के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हवालात की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की सुविधाओं और शस्त्रागार की स्थिति की भी गहन समीक्षा की। आवश्यक सुधारों को लेकर मौके पर ही निर्देश दिए गए ताकि सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने डीआईजी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन देते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
डीआईजी के इस निरीक्षण से पुलिस महकमे में सतर्कता बढ़ी है और थाना स्तर पर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here