16 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

गोरखपुर में महिला ने वर्दीधारी पुलिसकर्मी से की मारपीट, वीडियो वायरल

Must read

गोरखपुर| त्तर प्रदेश के गोरखपुर में वर्दीधारी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर उसे लगातार थप्पड़ मारती नजर आ रही है, जबकि पुलिसकर्मी खुद को बचाते हुए वहां से भागता दिखाई दे रहा है। यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया स्थित मॉडल शॉप के सामने की बताई जा रही है, हालांकि वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि संबंधित पुलिसकर्मी कैंट थाने की एक पुलिस चौकी पर तैनात है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में वह एक महिला से जुड़ी शिकायत की जांच करने मॉडल शॉप के सामने स्थित गली में गया था। इसी दौरान महिला ने अचानक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला के धक्का देने से पुलिसकर्मी नाली में गिरते-गिरते बचा और फिर वहां से भागकर सड़क की ओर चला गया। वीडियो में महिला की कुर्ती फटी हुई नजर आ रही है, जिससे विवाद और अधिक बढ़ने की चर्चा है। आसपास मौजूद लोग भी घटनास्थल पर खड़े दिखाई देते हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में न तो महिला और न ही पुलिसकर्मी खुलकर सामने आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई स्पष्ट और ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यदि पुलिसकर्मी सरकारी कार्य से मौके पर गया था और उसके साथ मारपीट हुई, तो महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। यह मामला फिलहाल पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article