हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र, वकीलों के आंदोलन को लेकर बढ़ी हलचल

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक मांगपत्र सौंपा। सांसद ने गृहमंत्री को क्षेत्र की न्यायिक आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए मेरठ अथवा पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को समय की आवश्यकता बताया।
सांसद अरुण गोविल ने गृहमंत्री को यह भी अवगत कराया कि वे इस मुद्दे पर मेरठ के अधिवक्ताओं से सीधी मुलाकात करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने समय भी मांगा है। सांसद ने कहा कि वकीलों की समस्याओं और जनभावनाओं को केंद्र सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा।
इधर, हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। कल 17 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े आंदोलन की घोषणा की गई है। आंदोलन के तहत 22 जिलों में बाजार, न्यायालय और आवश्यक सेवाएं बंद रखी जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार, बंदी के दौरान सैकड़ों वकील दिल्ली कूच कर सकते हैं, जिससे राजधानी में भी प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है। वकीलों का कहना है कि जब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हाईकोर्ट बेंच नहीं मिलती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
हाईकोर्ट बेंच को लेकर बढ़ती राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों के बीच अब सभी की निगाहें केंद्र सरकार के रुख और आगामी निर्णय पर टिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here