“तीसरी बार फिर बनेगी सरकार, BJP और मजबूत होगी”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है और पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी।
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूला पूरी तरह समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब विकास, सुशासन और सुरक्षा के मुद्दों पर मतदान कर रही है।
जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों और गरीब कल्याण योजनाओं ने बीजेपी को और मजबूत किया है। आने वाले चुनावों में इसका असर साफ दिखाई देगा।
मंत्री के इस बयान को आगामी राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here