16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

ऑनलाइन उपस्थिति व अतिरिक्त कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह तेज, डीएससी-डोंगल किए जमा

Must read

फर्रुखाबाद: बढ़पुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह (Gram Panchayat secretaries) आंदोलन सोमवार को लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर सचिवों ने प्रदेश सरकार (state government) द्वारा लागू की गई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्य सौंपे जाने के विरोध में कड़ा कदम उठाते हुए अपने डीएससी और डोंगल जमा कर दिए। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओम शिव पाण्डेय को कुल 11 डोंगल सामूहिक रूप से सौंपे गए।

सचिवों का कहना है कि यह आंदोलन 1 दिसंबर से चल रहा है, लेकिन 15 दिसंबर तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर अपने नियमित कार्य करते रहेंगे, लेकिन जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सचिवों ने यह भी चेताया कि डोंगल जमा होने के कारण ग्राम पंचायतों से होने वाले भुगतान रुक जाएंगे, जिससे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

आंदोलन के दौरान कंचन रावत, श्वेता अग्निहोत्री, नीरू दीक्षित, आलोक त्रिवेदी, अमन कुमार, देवांश सुमन, प्रभात यादव, ऋषि कुमार, ओम पांडेय, अशोक और नृपेंद्र शर्मा सहित अन्य ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article