13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 86 मरीजों की हुई जांच, 14 मोतियाबिंद के मरीज कानपुर भेजे गए

Must read

फर्रुखाबाद: रविवार को सेवा धर्म समिति फर्रुखाबाद (Farrukhabad) की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, बाली मार्केट शुक्ररूल्लापुर में एक भव्य निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (free eye and health check-up camp) का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारती मिश्रा, हरि ओम अवस्थी, डॉक्टर जितेंद्र चतुर्वेदी, अनिल अवस्थी, राजीव सक्सेना (प्रभारी सह कोषाधिकारी), शिवम दीक्षित द्वारा मां गंगा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को मां गंगा का स्मृति चिन्ह एवं गंगाजल भेंट कर सम्मानित किया।

शिविर में रामा अस्पताल, निकट कानपुर विश्वविद्यालय से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम—डॉ. राम शर्मा, डॉ. अंशुल प्रताप, गोल्डी पाल, शालिनी पाल एवं मनोज—द्वारा मरीजों का गहन परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 86 मरीजों की ओपीडी की गई, जिनमें से 14 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए, जबकि 58 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित मिले। सभी मरीजों को जांच के उपरांत आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्रदान की गईं।

मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन हेतु कानपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा। समिति की ओर से मरीजों के आना-जाना, भोजन एवं दवाइयों की संपूर्ण व्यवस्था भी नि:शुल्क सुनिश्चित की गई है।
शिविर की सफल व्यवस्था एवं संचालन में अविनाश सारस्वत (सचिव), शैलजा सारस्वत, अंशुल अवस्थी, पंकज सारस्वत, डॉक्टर आनंद शर्मा, श्रुती सारस्वत, विवेक मिश्रा, ऋतिक पाल, अभिजीत मिश्रा, प्रदीप सारस्वत सहित समिति के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article