ईंट भट्टे पर मजदूरों को बांटे कंबल व गर्म कपड़े, चेहरों पर दिखी मुस्कान
फर्रुखाबाद: भीषण ठंड के इस दौर में जरूरतमंद और गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फर्रुखाबाद (Rotary Club of Farrukhabad) लगातार मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। रविवार को क्लब की टीम ने फतेहगढ़ (Fatehgarh) क्षेत्र के महरुपुर स्थित सिद्धी विनायक ईंट भट्टे पर पहुंचकर वहां काम कर रहे मजदूरों और उनके परिवारों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए।
कंबल और कपड़े पाकर भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। कड़ाके की ठंड में रोटरी क्लब की यह पहल उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं रही। रोटरी क्लब ऑफ फर्रुखाबाद की टीम शहर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर जरूरतमंद गरीब परिवारों की पहचान कर रही है और उन्हें ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रही है। क्लब का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड के कारण असहाय न रहे।
इस अवसर पर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि “रोटरी क्लब ऑफ फर्रुखाबाद की पूरी टीम सेवा भाव से कार्य कर रही है। क्लब को सफल बनाने में हर सदस्य का योगदान सराहनीय है। हमारा प्रयास है कि ठंड के इस मौसम में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके।”
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़ा होना क्लब की प्राथमिकता है। आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत दिलाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस सेवा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. वी. के. गुप्ता, रोटेरियन दीपक खन्ना, रोटेरियन मनोज कपूर, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, मोनिका खन्ना, रितू गुप्ता, लकी गुप्ता सहित रोटरी क्लब के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद रहे।


