19 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

“बीजेपी वोट काटने की राजनीति कर रही है” — सपा महासचिव शिवपाल यादव का तीखा हमला

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के महासचिव (SP General Secretary) शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कानपुर में भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वोट काटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे सवालों पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया।

शिवपाल यादव ने कहा—

 

“बीजेपी जहां-जहां हारती नजर आती है, वहां वोट काटने का खेल शुरू कर देती है। यह उसकी पुरानी रणनीति है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर जवाब देने के बजाय जनता को गुमराह कर रही है।

सपा महासचिव ने कहा—

“बीजेपी अधिकारी तंत्र और धनबल के सहारे बेईमानी करती है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं।”

उन्होंने दावा किया कि लोकतंत्र की मर्यादाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है,
शिवपाल यादव ने भरोसा जताते हुए कहा

“समाजवादी पार्टी इन सभी साजिशों के बावजूद मजबूती से मुकाबला करेगी। जनता सच्चाई जानती है और समय आने पर जवाब देगी।”

शिवपाल यादव के इस बयान को आगामी चुनावों से पहले तेज होती सियासी लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। सपा नेतृत्व लगातार भाजपा पर संस्थाओं के दुरुपयोग और जनविरोधी नीतियों के आरोप लगा रहा है, जबकि भाजपा इन आरोपों को निराधार बताती रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article