19 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

कोलकाता में शाहरुख खान और लियोनल मेसी की ऐतिहासिक मुलाकात, अबराम के चेहरे पर दिखी खास खुशी

Must read

मुंबई: कोलकाता में शनिवार को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) एक साथ नजर आए। शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ कोलकाता पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात मेसी से हुई। दोनों दिग्गजों की यह मुलाकात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे यादगार पल बता रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लियोनल मेसी मुस्कुराते हुए शाहरुख खान से हाथ मिलाते हैं। इसके बाद शाहरुख अपने बेटे अबराम को फुटबॉल लीजेंड से मिलवाते हैं। इस खास पल को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी उत्साहित नजर आए।

मेसी से मिलकर अबराम खान की खुशी साफ झलक रही थी। वह न सिर्फ मेसी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए, बल्कि उन्होंने फुटबॉल स्टार से ऑटोग्राफ भी लिया। अबराम की मासूम खुशी ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया।

शाहरुख खान और लियोनल मेसी की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कोलकाता में मेसी और शाहरुख की मुलाकात इतिहास में दर्ज होगी, जबकि दूसरे ने इसे ‘फुटबॉल और सिनेमा की दुनिया का मिलन’ बताया।

बताया जा रहा है कि लियोनल मेसी भारत में अपने ‘गोट इंडिया टूर’ पर पहुंचे हैं, जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर से हुई है। इस दौरान मेसी कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे।

कोलकाता में अपने प्रवास के दौरान लियोनल मेसी ने अपने 70 फीट ऊंचे स्टेचू का वर्चुअल अनावरण भी किया। इस खास कार्यक्रम का हिस्सा शाहरुख खान भी बने। इस तरह कोलकाता में सिनेमा और खेल की दो बड़ी हस्तियों का संगम देखने को मिला, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article