फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद कोतवाली फतेहगढ़ (Kotwali Fatehgarh) क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर जबरन वीडियो बनाने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (report was filed) की वेवर रोड, रामा पैलेस के पास भोलेपुर निवासी तरुण राठौर ने रिपोर्ट में कहा कि वह 12 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे लोको रोड होते हुए मसेनी किसी काम से जा रहा था।
इसी दौरान डॉ. पल्लव कटियार की दुकान के पास अभिनव तोमर समेत आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया और बातचीत के बहाने अपने साथ ले गए आरोप है कि अभिनव तोमर के घर पर सभी आरोपियों ने मिलकर तरुण के साथ लात-घूंसे, डंडा और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटें आईं इसके बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया और उससे जबरन यह कहलवाया कि वह अभिनव तोमर पर हमला करने आया था।
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे सीधे घर जाने को कहा गया पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है मामले की जांच की जा रही है।


