मुंबई: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का अपकमिंग एपिसोड (upcoming episode) दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा लेकर आने वाला है। कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंचेगी जहां अभिरा और अरमान एक बार फिर मुश्किल फैसलों के बीच फंसे नजर आएंगे। नए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कियारा पर अचानक हमला हो जाता है, जिसके बाद अभिर उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचता है।
कियारा की हालत बिगड़ते ही पौद्दार परिवार के सभी सदस्य घबराए हुए अस्पताल पहुंचते हैं। माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण होगा और हर कोई जवाब मांगता नजर आएगा। इसी बीच विद्या सवाल उठाती है कि जहां कियारा गई थी, वहां कोई सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं था और गुंडों ने उस पर हमला कैसे कर दिया। यहीं से कहानी में बड़ा ट्विस्ट शुरू होता है।
जांच के दौरान पता चलता है कि अभिरा ने जो लोकेशन दी थी, वहां पर कोई क्लास थी ही नहीं। वह जगह पूरी तरह सुनसान और वीरान थी। यह सच सामने आते ही दादी सा से लेकर पूरे परिवार का गुस्सा अभिरा पर फूट पड़ता है। सभी लोग उसे इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराने लगते हैं।
अभिरा खुद को सही साबित करने की कोई कोशिश नहीं करती और चुपचाप सब कुछ सहती रहती है। अरमान को पूरी सच्चाई पता होती है, इसलिए वह अभिरा का पक्ष लेने आगे बढ़ता है। लेकिन अभिरा खुद उसे रोक देती है, जिससे अरमान भी असहाय नजर आता है और परिवार का गुस्सा और बढ़ जाता है।
परिवार के बढ़ते हंगामे के बीच अभिर आखिरकार अपना आपा खो देता है। वह सब पर चिल्लाते हुए कहता है कि इस वक्त कियारा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है और सभी लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हैं। अभिर की बातों से कुछ देर के लिए माहौल शांत जरूर होता है, लेकिन तनाव बना रहता है।
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कियारा धीरे-धीरे खतरे से बाहर आ जाती है। इसके बाद घर में अभिर और कियारा की शादी की बातें शुरू हो जाती हैं। माहौल में थोड़ी खुशी लौटती है और लगता है कि एक लव स्टोरी आखिरकार पूरी होने जा रही है।
इसी दौरान अभिरा अस्पताल के बेड पर लेटी अरमान का हाथ थामकर कहती है कि एक और प्रेम कहानी पूरी हो गई और अब घर में शादी और खुशियां आएंगी। अरमान भी उम्मीद भरे लहजे में कहता है कि इस बार वे खुशियों को जाने नहीं देंगे। दोनों के बीच भावुक और रोमांटिक पल देखने को मिलते हैं।
लेकिन खुशियों के इस पल पर अचानक फिर संकट आ जाता है। अरमान को फोन पर पता चलता है कि उसकी फेलोशिप का इंटरव्यू आज ही रीशेड्यूल कर दिया गया है और आधे घंटे में उसे वहां पहुंचना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अरमान और अभिरा इस नई मुसीबत को कैसे संभालते हैं, या फिर एक बार फिर खुशियां उनके हाथों से फिसल जाती हैं।


