मुंबई: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा (Akhanda) 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस (box office) पर इसका असर देखने को मिला। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, जिसका फायदा ओपनिंग डे कलेक्शन में साफ नजर आया।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई जारी रही। खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन 12.77 करोड़ रुपये का कारोबार किया जा चुका है, हालांकि देर रात तक इन आंकड़ों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिलीज से पहले फिल्म के स्पेशल शोज भी रखे गए थे, जिनसे करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इन सभी आंकड़ों को मिलाकर अब तक ‘अखंडा 2’ की कुल कमाई 43.27 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
हालांकि मौजूदा समय में सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। ‘धुरंधर’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है।
खबर लिखे जाने तक ‘धुरंधर’ ने एक दिन में 36.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि नौ दिनों में इसका कुल कारोबार 276.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस लिहाज से देखा जाए तो ‘अखंडा 2’ का कलेक्शन फिलहाल ‘धुरंधर’ के मुकाबले काफी कम है।
फिल्म ‘अखंडा 2’ की बात करें तो इसमें नंदमुरी बालकृष्ण डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में उनके दमदार एक्शन और संवादों की खूब चर्चा हो रही है।
इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा भी अहम भूमिका में दिखाई दी हैं, जो इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ से चर्चा में आई थीं। उनके अलावा फिल्म में मुरली कृष्ण, संयुक्ता और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
नंदमुरी बालकृष्ण के लिए यह साल काफी खास रहा है। ‘अखंडा 2’ उनकी इस साल की दूसरी रिलीज है। इससे पहले आई उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 90.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब देखना होगा कि ‘अखंडा 2’ आने वाले दिनों में किस हद तक दर्शकों का दिल जीत पाती है।


