फर्रुखाबाद| संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सांसद मुकेश राजपूत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। इस दौरान सांसद ने क्षेत्र की ज़रूरतों और नागरिकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिखित रूप से मंत्री के समक्ष रखे। बैठक में सांसद ने कहा कि फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में रेल नेटवर्क के विकास से यात्रियों को बेहद राहत मिलेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
सांसद राजपूत ने अपने पत्र के माध्यम से फर्रुखाबाद रेलवे जंक्शन पर वॉशिंग लाइन, पिट लाइन और सिक लाइन के निर्माण की मांग उठाई, ताकि ट्रेनों के रखरखाव की सुविधा वहीं उपलब्ध हो सके और संचालन क्षमता बढ़ाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने गाड़ी संख्या 22805/22806 भुवनेश्वर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग शिकोहाबाद से बदलकर मैनपुरी, फर्रुखाबाद और कन्नौज के रास्ते कानपुर से भुवनेश्वर तक करने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे पूरे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिल सके।
आगे, सांसद ने मथुरा से अयोध्या के बीच वाया कासगंज–फर्रुखाबाद वंदे भारत ट्रेन के संचालन की मांग की, जिसे उन्होंने धार्मिक, पर्यटन और यातायात महत्त्व के लिहाज़ से बेहद आवश्यक बताया। इसके अतिरिक्त, कायमगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13168/13169 आगरा–कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव कराने की मांग भी रखी गई, ताकि स्थानीय यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिले। अंत में, उन्होंने कालिंदी एक्सप्रेस (14117/14118) में प्रथम श्रेणी का कोच HA1 जोड़ने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि लगातार बढ़ती मांग के मद्देनज़र यह संशोधन आवश्यक है।
रेल मंत्री ने सांसद के प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। सांसद मुकेश राजपूत की यह पहल क्षेत्र की रेल सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।






