अलीगढ़। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे और लोधा ब्लॉक के गांव सदलपुर की मृतक बीएलओ साधना वर्मा (61) के परिजनों से मुलाकात की। साधना वर्मा की 4 दिसंबर की सुबह हृदयाघात से मौत हो गई थी। परिवार का कहना है कि उन पर विभागीय दबाव अत्यधिक बढ़ गया था और स्कूल की सहायक अध्यापिका लगातार उन्हें परेशान कर रही थी। घटना के बाद आरोपी सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया था।
परिजनों से मिलने के बाद अजय राय ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एसआईआर सर्वे को जल्दबाजी में करा रही है, जबकि बीएलओ को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। राय ने दावा किया कि यूपी में एसआईआर कार्य के दौरान अब तक 15 से 16 बीएलओ की मौत हो चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मांग की कि मृतक बीएलओ के परिजनों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए, ताकि परिवार को सहारा मिल सके।
कफ सीरप मामले पर पूछे गए प्रश्न पर अजय राय ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस मामले में आरोपियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर गंभीर आरोप हैं, उनके घरों पर भी बुलडोजर चलना चाहिए, लेकिन सरकार उन्हें बचाने में लगी है।




