फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां नियमों को ताक पर रखकर सुबह 7 बजे ही शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लेकिन आबकारी विभाग की कार्यवाही नदारद दिखाई दे रही है।
सुबह-सुबह शराब की बिक्री का वीडियो सामने आया, शासन द्वारा तय समय का खुला उल्लंघन, मऊदरवाजा क्षेत्र में बेखौफ तरीके से हो रही बिक्री, आबकारी विभाग पूरी तरह लापरवाह।
शासन ने शराब बिक्री के लिए स्पष्ट समय-सीमा तय कर रखी है, लेकिन इसके बावजूद मऊदरवाजा क्षेत्र में दुकानें नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने समय पर खोल दी जाती हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन आबकारी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
आबकारी विभाग की लापरवाही और मिलीभगत की चर्चाएं भी तेज हैं, क्योंकि क्षेत्र में पहले भी समय से पहले शराब बिक्री के मामले सामने आ चुके हैं, परंतु विभाग सिर्फ औपचारिक कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा करता रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि आबकारी विभाग सख्त कार्रवाई करे तो ऐसी घटनाएं रुक सकती हैं, लेकिन विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद आबकारी अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
सुबह 7 बजे से अवैध रूप से शराब की बिक्री, शासन आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां





