15 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

हार्ट अटैक मरीजों को लगेगा 40 हजार रुपये का मुफ्त इंजेक्शन, जल्द पहुंचेगी पहली खेप

Must read

फर्रुखाबाद: जिले में बढ़ते हार्ट अटैक (Heart attack) मामलों को देखते हुए शासन ने बड़ा कदम उठाते हुए जीवनरक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है इस इंजेक्शन (injection) की बाजार कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है लेकिन मरीजों को यह पूरी तरह मुफ्त लगाया जाएगा सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि शासन स्तर से पहली खेप में कुल 10 इंजेक्शन भेजे जा रहे हैं।

इन्हें लोहिया अस्पताल के साथ राजेपुर, कमालगंज, कायमगंज और लिंजीगंज के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन-तीन इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि हार्ट अटैक की पुष्टि ईसीजी के बाद होने पर मरीज को तत्काल यह इंजेक्शन लगाया जाएगा जिससे उसकी जान बचाने में बड़ी मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह सुविधा जनपद के सभी प्रमुख अस्पतालों और सीएचसी पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article