मऊदरवाजा: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टटिया नीवलपुर की प्रधान (Pradhan) पूजा जाटव व उनके पति के साथ मारपीट व जातिसूचक गालियाँ देने के मामले में प्रधान पूजा जाटव ने थाना मऊदरवाजा में दो भाइयों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज (Report filed) कराई इसमें कहा कि ग्राम माधौवपुर निवासी ब्रजेश यादव व मुकेश यादव दोनों भाई पूर्व रंजिश के चलते उनके खेत पर आ धमके और गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया।
आरोप है कि इन लोगों के खिलाफ कुछ दिन पहले पट्टेदारों की भूमि पर कब्जा करने के प्रयास की भी शिकायत की थी पुलिस जाँच के दौरान आरोपी मौके से भाग गए थे इसी रंजिश के चलते सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे जब वह अपने पति के साथ खेत पर थीं उसी समय आरोपी वहां पहुँच गए आरोपियों ने जातिसूचक गालियाँ देते हुए उस पर व पति पर लात-घूंसों व डंडों से हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना को ग्रामीण पिंकी, पूनम, कान्ती, राधा, कल्लू सहित कई लोगों ने देखा और वीडियो भी बनाया मारपीट में प्रधान पूजा जाटव व उनके पति को चोटें आई हैं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


